खंडसरा के श्री राम मंदिर में विभिन्न गाँवो के मानस मंडलीयो व आयोजक समितियों का बैठक रखा गया
बेमेतरा: जिला मानस संघ बेमेतरा के तत्वाधान मे बेमेतरा तहसील के अंतर्गत खंडसरा मानस शक्ति केंद्र संगठन का निर्माण खंडसरा के श्री राम मंदिर में विभिन्न गाँवो के मानस मंडलीयो व आयोजक समितियों का बैठक रखा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मानस संघ के जिला अध्यक्ष अनिल रजक ने कहा कि यह शक्ति केंद्र पूरे जिले भर में 15 से 16 गांवों के आयोजक समिति एवं मानस मंडली द्वारा गठित किया जा रहा है जिसमें मुख्य उद्देश्य कमजोर, पिछड़ेपन कलाकारों को मंच प्रदान कर आगे बढ़ाना एवं आयोजन को भव्य रूप देना व सभी शक्ति केंद्रों में मानस गोष्ठी का आयोजन करना है। जिला कोषाध्यक्ष छगनलाल साहू जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चिन्हारी पंजीयन बिल्कुल निशुल्क है सभी कलाकार अपने मंडली एवं लोक कलाकार का निशुल्क पंजीयन कराएं और शासन के रामायण प्रतियोगिता में शामिल होने की भी अपील किए,15 गाँवो के मानस शक्ति केंद्र बैठक में खंडसरा,चमारी,लावतरा,करचुवा, केवाछी, सेमरिया, मोहतरा, सिंगपुर, धनगांव, अतरिया,घानाडीह झाल,रामपुर सहित गाँवो से मानस मित्रों का एक साथ बैठक हुआ। बैठक में 15 गाँवो को चिन्हांकित किया गया। जिसमे खंडसरा को मानस शक्ति केंद्र संगठन बनाया गया ।
जिसके पदाधिकारी अध्यक्ष चंदूराम साहू चमारी, उपाध्यक्ष रोहित कुमार मरतरा,कोषाध्यक्ष बुधराम रजक खंडसरा,सचिव नेतराम साहू लावातरा,संयोजक राजाराम साहू सेमरिया, प्रचार सचिव ईश्वरी पटेल मोहतरा,मीडिया प्रभारी मोहन वर्मा करचुवा को सर्वसम्मति से पदाधिकारी नियुक्त कर सभी को गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया ।बैठक में जिला मानस संघ के जिला अध्यक्ष अनिल रजक जी, जिला उपाध्यक्ष डॉ. ओमकार चंद्राकर ,जिला उपाध्यक्ष रमऊ चक्रधारी ,जिला कोषाध्यक्ष छगन साहू , प्रचार सचिव नारद साहू ,विष्णु साहू ,धनेश वर्मा, हेमू चंद्राकर जांता, प्रभुराम साहू, पूनम चौहान, मनहरण साहू, अशोक साहू ,दुखित साहू,मनोज यादव, कुमार साहू, रोहित गंधर्व, रामानंद निषाद ,रमेश साहू, राकेश यादव ,सुशील साहू, परमानंद नेताम, रोशन साहू बृजमोहन सिन्हा, हीराराम सिन्हा सहित अनेक मानस मंडली के सदस्य एवं आयोजक गण उपस्थित रहे व मानस शक्ति केंद्र हेतु आवश्यक जानकारी दिए।