सवर्ण आरक्षण कटौती के विरोध में बैठक संपन्न
राज्यपाल के नाम ज्ञापन देंगे सवर्ण समाज
बेमेतरा- आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण आरक्षण में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कटौती के विरोध मे सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों की बैठक आज विप्र भवन मे दिनांक 9 दिसम्बर दोपहर 03 बजे संपन्न हुआ। जिसमे समाज के प्रतिनिधियों ने एक मतेन होकर केन्द्र सरकार द्वारा पारित सवर्णों के लिए आरक्षण मे कटौती का भारी विरोध किया।
उपस्थित समाज प्रमुखों का कहना है कि कार्ययोजना कुछ ऐसा बनाया जाये जिसमे हजारों की संख्या मे लोग सम्मिलित हो सकें अभी फिर हाल राज्यपाल के नाम कलेक्टर बेमेतरा को ज्ञापन मंगलवार को प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौपा जाएगा।ज्ञापन देने के पूर्व दिनांक 11 दिसम्बर दिन रविवार को सिंधीपारा सिंधीभवन मे दोपहर 1 बजे अगली बैठक करने का प्रस्ताव हुआ। जिसमे आगे की कार्ययोजना बनाया जायेगा। उक्त बैठक मे अधिक से अधिक समस्त सवर्ण समाज के पदाधिकारियों एवं समाज के वरिष्ठ जनो को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
उक्त संवर्ण आंदोलन के बैठक मे सर्वब्राह्मण समाज के उपप्रांताध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय,जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला,सरयूपारी ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष अजय तिवारी,सभी सवर्ण समाजो को संगठित करने वाले रामानन्द त्रिपाठी, वरिष्ठ जन डा.रघुनन्दन तिवारी,महिला समाज के जिलाध्यक्ष वर्षा गौतम,शहर अध्यक्ष शिल्पी मिश्रा,महेन्द्र चौहान, अजय तिवारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष ,भरत मिश्रा, अनिल मिश्रा, रामविशाल मिश्रा, मधुशंकर मिश्रा, रोशन मिश्रा,संजीव दूबे सहित अनेको लोग सम्मिलित हुए।