अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर हुआ काब्यांजलि
देर रात तक श्रोता डटे रहे
बेमेतरा--- छत्तीसगढ़ के निर्माता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न,अजात शत्रु श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिन पर श्री राम मंदिर प्रांगण बेमेतरा मे दिनांक 25 दिसम्बर 2022 दिन रविवार को काब्यांजलि (भव्य कवि सम्मेलन) हुआ उक्त कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला बेमेतरा छ.ग.के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम मे आमंत्रित वरिष्ठों ने अटल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूम मे मनाने की बात कहे कार्यक्रम मे बेमेतरा जिला अध्यक्ष मा. ओमप्रकाश जोशी जी,बेमेतरा विधानसभा के पूर्व विधायक मा.अवधेश चंदेल जी,बेमेतरा भा.ज.पा. के पूर्व जिला अध्यक्ष मा. राजेन्द्र शर्मा जी,संध्या परगनिया जी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अजय तिवारी जी,उपाध्यक्ष राजा पाण्डेय जी,पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष दीपेश साहु,जिला उपाध्यक्ष विजय सुखवानी जी,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सह संयोथक मोहन वैष्णव ,सांसद प्रतिनिधि निल माहेश्वरी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा जी,शिव साहु जी,राजेश दिवान ,प्रफुल्ल शर्मा,निषा चौबे, ललिता साहु, पार्षद सजनी यादव,लक्ष्मी लहरे पिक्कु महराज,रोहित साहु,शहर महामंत्री संतोष वर्मा, प्रफुल्ल शर्मा,वैभव तिवारी, राजकुमार खाण्डे, भगवान सिंह राजपूत, सहित सैकड़ों की संख्या मे भा,ज.पा.के पदाधिकारी गण,जनप्रतिनिधि गण एवं बेमेतरा के नागरिक गण उपस्थित रहे।
उक्त कवि सम्मेलन मे अटल जी की गाथा का विशेष उल्लेख सभी कवियों ने अपने अपने अंदाज कविताओं के द्वारा व्यक्त किये।कभी लोगों को हसाने का प्रयास किये तो कभी भारत माता के जयकारे लगाने पर मजबूत किये तो कभी गीत और श्रृंगार से अपनी ओर श्रोताओं कोआकर्षित करने मे सफल हुए कार्यक्रम भारी सफल रहा।
उक्त कवि सम्मेलन मे झन भुलौ मा बाप ल के जाने माने हास्य व्यंग्य कवि एवं गीतकार रामेश्वर वैष्णव जी रायपुर से, मीर अली मीर जी, प्रसिद्ध गीतकार (नंदागे नंदा गे फेन)सारागांव से,वीर रस के प्रसिद्ध कवि संजय कबीर शर्मा जी, रायपुर से,बिलाईगढ़ के प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि गीत कार मंच संचालक कवि शशीभूषण स्नेही जी,धमधा के हास्य व्यंग्य कवि रामदेव शर्मा जी,गीत,गजल एवं श्रृंगार के प्रसिद्ध कवियीत्री द्वय सोम प्रभा नूर कोटा से और प्रियंका गुप्ता जी खरसीया से,तथा अन्त मे संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजक एवं संयोजक हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी ने काव्य पाठ किये कवि सम्मेलन का संचालन बिलाई गढ़ के गीतकार एवं हास्य कवि शशीभूषण स्नेही ने किया तथा शुरू से आखरी तक समाप्त होते तक लोगों को गुदगुदाते रहे। आभार प्रदर्शन भा.ज.पा. सांस्कृतिक प्रकोष्ठ बेमेतरा जिला के संयोजक ए्वं हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी ने किया।