महासमुंद प‍ुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह(भा. पु.से.) के निर्देश पर जुआ सट्टा के विरुद्ध थाना पिथौरा की कार्यवाही

महासमुंद प‍ुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह(भा. पु.से.) के निर्देश पर जुआ सट्टा के विरुद्ध थाना पिथौरा की कार्यवाही

महासमुंद प‍ुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह(भा. पु.से.) के निर्देश पर जुआ सट्टा के विरुद्ध थाना पिथौरा की कार्यवाही

महासमुंद प‍ुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह(भा. पु.से.) के निर्देश पर जुआ सट्टा के विरुद्ध थाना पिथौरा की कार्यवाही

सट्टा पट्टी लिखते तीन सटोरिया गिरफ्तार
 
आरोपीयों से जप्त सट्टा पट्टी एवं नगद रुपए


पिथौरा नगर में लुक छुप कर सट्टा खेलने और खिलाने की मुखबीर से सूचना मिलने पर शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी पिथौरा द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेन्द्र सिंह(भा. पु.से.)एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव को अवगत कराया गया । इन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रेम साहु के पर्यवेक्षण में विभिन्न जगहों पर आज दिनांक 28 12 2022 को रेड कार्रवाई की गई, जहां  सटोरिया 

1-नारद साहु पिता शिवराखन उम्र-38 वर्ष निवासी ग्राम टेका के पास से सट्टापट्टी 5700 सौ रुपए एवं नगद 1700 रुपए

2-मुकेश श्रीवास पिता दशरथ उम्र 42 वर्ष निवासी रावणभाठा पिथौरा के पास से ₹ 725 रू का सट्टा पट्टी एवं नगद 1300 रू

3-गुलाब नामदेव पिता रामकुमार को 35 वर्ष निवासी पिथौरा के पास से 1200 रू का सट्टा पट्टी नगद ₹800 जप्त किया गया

आरोपियों का यह कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पाए जाने से पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं प्रृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। इस कार्रवाई में शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी, सहायक उपनिरीक्षक सिकंदर भाई .सहायक उपनिरीक्षक कौशल साहू. प्रधान आरक्षक दयाशंकर भाई .मुकेश साहू आरक्षक शैलेश ठाकुर. उमेश साहू .ठाकुर राम पटेल एवं अन्य थाना पिथौरा के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।


श्री हेमसागर यादव जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3