श्री एकेडमी स्काउट एवं गाइड बैंड दल कोदरिया का निरीक्षण एवम राष्ट्रीय जंबूरी के लिए चयन

श्री एकेडमी स्काउट एवं गाइड बैंड दल कोदरिया का निरीक्षण एवम राष्ट्रीय जंबूरी के लिए चयन

श्री एकेडमी स्काउट एवं गाइड बैंड दल कोदरिया का निरीक्षण एवम राष्ट्रीय जंबूरी के लिए चयन

श्री एकेडमी स्काउट एवं गाइड बैंड दल कोदरिया का निरीक्षण एवम राष्ट्रीय जंबूरी के लिए चयन

ग्राम कोदरिया स्थित विद्यालय श्री एकेडमी के स्काउट बैंड का भोपाल एवं इंदौर संभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्यार्थियों के प्रयास एवं प्रशिक्षण को सभी अधिकारियों ने सराहा ।

भोपाल से राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री डी बी मिश्रा, राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमति चंद्रकांता उपाध्याय, इंदौर संभाग से सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री धीरज सोनी ने रोवर उत्कर्ष चौधरी के साथ निरीक्षण किया।

आयुक्त महोदय में बताया कि इंदौर संभाग से श्री एकेडमी के स्काउट बैंड दल का चयन पूरे प्रदेश के चयनित 10 स्काउट बैंड में से किया गया है। यह दल राजस्थान में पाली में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा । एवम राष्ट्रीय स्काउट बैंड प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेगा।

श्री एकेडमी के डायरेक्टर एवम स्काउट मास्टर राजेश पाटीदार, संस्थान के उपाध्यक्ष श्री मिश्रीलाल सुले, प्राचार्या श्रीमति हेमलता पाटीदार, गाइड कैप्टन गीता कुंडलवाल, कब मास्टर रोहित नायर एवम स्काउट मास्टर मोहित पाटीदार ने सभी अतिथियों का स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया । विद्यार्थियों द्वारा स्काउट बैंड का प्रदर्शन किया गया। एवम प्रदर्शन के आधार पर श्री एकेडमी स्काउट गाइड बैंड दल का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री एकेडमी के डायरेक्टर राजेश पाटीदार ने किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3