शुक्रवार को कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया ,विदेश व दूसरे राज्यों से आने वालों की होगी कोरोना जांच
शुक्रवार को कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। दरअसल विदेशों में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं। तेजी से पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं।
चीन, जापान, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और ब्राजील सहित कई देशों के बाद भारत में भी ओमिक्रॉन के बीएफ-7 वैरिएंट के केस मिल चुके हैं। इसलिए आगे कुछ भी हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि जनवरी या फरवरी में नए वैरिएंट के केस मिल सकते हैं।
राज्य स्तर से गाइडलाइन जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि विदेश व दूसरे राज्य से आने वालों की सैंपल लेकर जांच के लिए भुवनेश्वर लैब भेजा जाएगा। वहां वैरिएंट की पहचान के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग होगी।
फिलहाल कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण पर जोर देने की बातें विभागीय अफसर कह रहे है। लेकिन भास्कर पड़ताल में यह सामने आया कि जिले में लक्ष्य 6 लाख 74 हजार 776 में से 6 लाख 12 हजार 470 लोगों को दूसरी डोज लगी है। वहीं 9 प्रतिशत यानी 63 हजार लोगों को लगना बाकी है।
इसी तरह 5 लाख 86 हजार 413 लोगों को तीसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अब तक 2 लाख 58 हजार 865 लोगों को तीसरी डोज लगी है। वहीं 56 प्रतिशत यानी 3 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों को लगना बाकी है। हालांकि लक्ष्य से 6 प्रतिशत ज्यादा 7 लाख 17 हजार 796 लोगों को पहली डोज लग चुकी है।
इन लक्षण को नजरअंदाज न करें- बार-बार छींक आना, गले में खरास, सर्दी, बिना कफ वाली खांसी, सिरदर्द, कफ के साथ खांसी, बोलने में परेशानी, मांसपेशियों में दर्द, गंध ना आना, अधिक बुखार, कंपकंपी के साथ बुखार, लगातार खांसी, सांस लेने में परेशानी, जल्दी थकान महसूस होना सहित अन्य लक्षण होने पर डॉक्टरों से संपर्क करें। संक्रमण से बचने के लिए सतर्क रहें।