श्री कृष्ण बाल लीला का वर्णन सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
नगर स्थित मां अंगरमोती मंदिर वार्ड नं 2 के पास चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के छटवें दिन भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला, रास लीला, गोवर्धन पर्वत एवम् श्रीकृष्ण रूखमणी विवाह की कथा सुनाई गई।
कथा वाचक पंडित तोरण महाराज जी ने बुधवार को कथा प्रसंग के दौरान भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओ के साथ गायों के चराने, गांव की गोपिकाओ के घरों में घुसकर दूध दही एवम् माखन खाने सहित अन्य बाल लीलाओ की कथा सुनाई।
उन्होंने श्रोताओं को भगवान श्री कृष्ण के विवाह प्रसंग को सुनाते हुए बताया की भगवान का प्रथम विवाह रूखमणी के साथ हुआ । रूखमणी स्वयं लक्ष्मी माता है