मोदी सरकार का एतिहासिक फैसला गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन-अनीता ध्रुव
मोदी सरकार का जताया आभार
मोदी सरकार ने नए साल से पहले देश के गरीब परिवार के लोगों को बड़ी तोहफा दे दिया है। अब लोगों को दिसंबर 2023 तक मुफ्त राशन मिलेगा। केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को बैठक में ये फैसला लिया है। उक्त फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा आदिवासी नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने कहा कि अब नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत देश के 81 करोड़ 35 लाख गरीब परिवार के लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा। लोगों को दिसंबर 2023 तक अनाज लेने के लिए एक रुपये का भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इस ऐतिहासिक फैसले के लिए उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री मोदी सरकार का आभार जताया है।
अनीता ध्रुव ने कहा कि केंद्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत भी लाभार्थियों को चावल के लिए 2 रुपए प्रति किलो देना पड़ता था। लेकिन अब गरीबों को खाद्य सुरक्षा पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के तहत 5 किलो अनाज जिन लोगों को मिल रहा था और अंत्योदय योजना के तहत जो लोग 35 किलो अनाज के हकदार थे, वे सब इसमें समाहित होंगे। मोदी सरकार गरीबों के हित में सोचते हुए यह ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस फैसले में केन्द्र सरकार सब्सिडी पर दो लाख करोड़ रुपये का खर्च केंद्र करेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद अब किसी भी उपभोक्ता से राशन प्रणाली के अनाज का कोई मूल्य नहीं लिया जाएगा। यह फैसला गरीबों के लिए बड़ी राहत मिलेगी।