बालोद में एनएच निर्माण से बढ़ी गांववालों की मुसीबत

बालोद में एनएच निर्माण से बढ़ी गांववालों की मुसीबत

बालोद में एनएच निर्माण से बढ़ी गांववालों की मुसीबत

बालोद में एनएच निर्माण से बढ़ी गांववालों की मुसीबत


 बालोद में सड़क चौड़ीकरण का कामचल रहा है. लेकिन सड़क चौड़ी होने से एक गांव में मुसीबत खड़ी हो गई है. दल्लीराजहरा से बालोद के बीच दानीटोला गांव को सड़क से जोड़ने वाली गली दब गई है. जिससे गांव वालों को काफी दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों ने गली को पहले की तरह नहीं खोलने पर चक्काजाम की चेतावनी दी है. 

NH बनाने वाली एजेंसी ने नहीं दिया ध्यान 

ग्राम पटेल मुकुंद गावड़े ने कहा कि " गांव के देसीर घर के पास की गली मिट्टी से दब गई है. यदि इसे एक सप्ताह के भीतर नहीं खोला गया तो हम सब चक्काजाम करेंगे. यह गांव की एक प्रमुख गली है. जो सड़क निर्माण के कारण दब गई है जिसके कारण पूरी व्यवस्था बिगड़ गई है. NH निर्माण में लगे लोगों को बार बार बोलने के बाद भी किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे ग्रामीण असंतुष्ट हैं.

ग्रामीणों ने दी चक्काजाम की चेतावनी 

ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर गली को खुलवाने की मांग की है. यदि एक सप्ताह के भीतर इसे नहीं खुलवाया जाता है तो वे एनएच में चक्काजाम करने की बात कहते हुए शासन और प्रशासन पर पूरा जिम्मा डालने की बात कह रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के समय उन्होंने कर्मचारियों से कई बार इस बारे में कहा लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया. जिसके कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है.

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3