आज राष्ट्रीय संयोजक के अध्यक्षता में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए दीपक आरदे (राष्ट्रीय परिषद सदस्य)
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 18/12/2022 को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई है कार्यकारी पूर्व जिला अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य दीपक आरदे भी हुए शामिल उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के द्वारा 12 लोगों को छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय परिषद में शामिल किया गया है जिसमें बालोद जिला का नेतृत्व दीपक आरदे करेंगे। यह बैठक भारतीय राजनीति के मद्देनजर बहुत ही महत्व पूर्ण होने वाला है। इस बैठक में 2023 में छत्तीसगढ़ के अलावा 4 और राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ संगठन निर्माण के लिए विशेष फैसला लिया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश में पार्टी विशेष रूप से फोकस कर रही है और आगामी आम चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव में पुरे 90 विधानसभा मे अपने प्रत्याशी उतारने की रणनीति पर विचार विमर्श कर फैसला लिया जाएगा।
2023 के होने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को मुख्य रूप से टारगेट किया जा रहा है,साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य एक अमीर राज्य है और फिर भी यहां की जनता को छला जा रहा है और सुख सुविधाएं नही दी जा रही है।आप पार्टी छत्तीसगढ़ में शिक्षा स्वास्थ की क्रांति के लिए प्री प्लानिंग कर चुकी है,साथ ही मोहल्ला क्लिनिक हेतु पूर्ण रूप से दिल्ली की तर्ज को अपनाए जाने की बात भी सामने आ रही है।
राष्ट्रीय परिषद सदस्य दीपक आरदे ने बताया की बैठक होने के पश्चात वे सरकारी स्कूलों,मोहला क्लिनिको को देखने भी गए जो की बहुत ही शानदार रूप से दिल्ली सरकार द्वारा निर्मित कर आम जन को बेहतर सुवधाए प्रदान कर रहा है,और कुछ ही समय बाद 2023 में ऐसे ही सुविधाए छत्तीसगढ़ में भी होगी यह सपना संजोया जा रहा है।
बहर हाल पार्टी ने 2023 के चुनाव के लिए बेहतर रणनीति पर काम कर चुकी है और अब मिशन 2023 हेतु विशेस प्रोग्राम पर चर्चा हुई है जिस पर हमे पूर्ण रूप से सक्षम होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए है,पार्टी की रणनीति अवश्य ही मिशन को सफल करेगी और छत्तीसगढ़ में भी काम की सरकार आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।