चोरी के मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते 01 आरोपी गिरफ्तार।
आरोपी द्वारा मोटर सायकल को पलारी जिला बलौदाबाजार से चोरी कर रखा हुआ था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पेट्रोल पम्प के पीछे लाखागढ़ पिथौरा में एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल को बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश कर रहे है। उक्त सूचना पर सायबर सेल एवं थाना पिथौरा की टीम द्वारा मुखबीर सूचना एवं उनके निशानदेही पर मौका पहुचकर लाखागढ़ के पास घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को पकड़ा गया। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम पवन साहू पिता रिखी राम साहू उम्र 35 वर्ष सा. डीपापारा पिथौरा होना बताये तथा उनके पास रखे मोटर सायकल हीरो स्प्लेन्डर प्रो बिना नम्बर के संबंध में पूछताछ कर मोटर सायकल का वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया तो उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नही होना बताया। सायबर सेल एवं थाना पिथौरा की टीम संदेही से बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी का होना एवं मोटर सायकल को पलारी जिला बलौदाबाजार से चोरी कर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश बताया। जिसपर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग मोटर सायकल हीरो स्प्लेन्डर प्रो बिना नम्बर कीमती 20,000 रूपयें को जप्त कर थाना पिथौरा में 41(1़4)जाफौ0, 379 भादवि0 के तहत् कार्यवाही की गयी। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह छवई के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा श्री प्रेम साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी, प्रआर0 मुकेश साहू, केदार अवस्थी आर. संदीप भोई, देव कोसरिया, त्रिनाथ प्रधान, जितेन्द्र बाघ, गौतम पटेल एवं टीम द्वारा की गई।