सवर्ण आरक्षण कटौती के विरोध में बैठक संपन्न
मान.राष्ट्रपति, मा.प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन देंगे सवर्ण समाज
बेमेतरा - केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब सवर्ण को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है जिसे राज्य सरकार विशेष शत्र बुलाकर कटौती कर 4 प्रतिशत कर दिया गया है ।उक्त कटौती के विरूद्व सवर्ण समाज मे भारी रोष ब्याप्त है जिसके लिए आंदोलन की रूपरेखा बनाने के लिए सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ जनों की दूसरी बैठक आज विप्र भवन मे 11 दिसम्बर दोपहर 03 बजे संपन्न हुआ।
उपस्थित समाज प्रमुखों का कहना है कि गरीब संवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण दिया जाये, उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आरक्षण निर्धारित किया जाये, और संपूर्ण आरक्षण के बाद अनारक्षित संख्या में केवल सामान्य वर्ग को ही प्राथमिकता दिया जाये। 13 दिसम्बर मंगलवार को मा, राष्ट्रपति जी,मा.प्रधानमंत्री जी, मान. राज्यपाल महोदय के नाम कलेक्टर बेमेतरा को ज्ञापन सौपा जाएगा।समस्त पदाधिकारियों एवं समाज के वरिष्ठ जनो को दोपहर 12 बजे विप्र भवन में इकट्ठा होंगे।पश्चात पैदल मार्च कर जुलुस की सकल में कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
उक्त संवर्ण आंदोलन के बैठक मे सर्वब्राह्मण समाज के उपप्रांताध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय,जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला,सरयूपारी ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष अजय तिवारी,उपाध्यक्ष थानेश्वर दीवान, सभी सवर्ण समाजो को संगठित करने वाले रामानन्द त्रिपाठी, महिला समाज के जिलाध्यक्ष वर्षा गौतम,शहर अध्यक्ष शिल्पी मिश्रा,पूर्व अध्यक्ष रामानुज तिवारी,डा.प्रदीप तिवारी,समाज सेवी ताराचंद माहेश्वरी,दाऊ राम चौहान, टिकेन्द्र सिंह,प्रशांत बैस, राजेश दीवान,भरत मिश्रा, अनिल
मिश्रा, रामविशाल मिश्रा,राजा पाण्डेय, होरीलाल शर्मा, मधुशंकर मिश्रा, रोशन मिश्रा,,योगेश मिश्रा,भागवत दूबे,राजू शर्मा, महेश शर्मा, शौरभ तिवारी, संजीव दूबे,संजय शर्मा, लाला प्रहलाद, राजेन्द्र दूबे, प्रमोद शर्मा, राजेन्द्र दुबे,विक्की चौबे,रामविलास मिश्रा,निवेदिता तिवारी, किरण चौबे,टाकेश्वरी,दामिनी पाण्डेय, सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।