बालोद जिला NSUI के नेतृत्व में विधनसभा डोंडी लोहारा में nsui का चल रहा सदस्यता अभियान लगातार आज पांचवे दिन भी छात्रों ने ली nsui की सदस्यता
विधनसभा डोंडी लोहारा के शासकीय नवीन महाविद्यालय मगचुवा में चल रहा सदस्यता अभियान
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष बड़े भैया नीरज पाण्डेय जी के निर्देशानुसार एवं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जितेंद्र पाण्डेय जी के मार्गदर्शन पर बालोद NSUI जिला उपाध्यक्ष देवेश राठौड़ विधानसभा अध्यक्ष डोमेन्द्र साहसी विधनसभा प्रभारी मयंक गगराले विधनसभा नेतृत्व में शासकीय नवीन महाविद्यालय मगचुवा प्रभारी सादिक खान जिला महासचिव NSUI के सहयोग से आज शासकीय नवीन महविद्यालय मगचुवा में सदस्यता अभियान की पांचवे दिन की गई
जिसमे नसुई के द्वारा किये गए छात्र हित के कार्यो के बारे में बताया जिससे प्रभावित होकर नियमित छात्र छात्राओं ने सदस्यता ली प्रमुख रूप से सदस्यता करने में जिला महासचिव चीकू चौहान जिला सचिव अंजली साहू चंदनी पटेल ने युवा कांग्रेस विधनसभा उपाध्यक्ष केदार राजा रजक भरपूर सहयोग किया.......