एक पिकनिक कुछ खास बच्चो के साथ –रोटरी बिलासपुर क्राउन

एक पिकनिक कुछ खास बच्चो के साथ –रोटरी बिलासपुर क्राउन

एक पिकनिक कुछ खास बच्चो के साथ –रोटरी बिलासपुर क्राउन

एक पिकनिक कुछ खास बच्चो के साथ –रोटरी बिलासपुर क्राउन


कुछ बच्चे अलग होते हैं पर खास होते हैं , खास बहुत ही खास ,पर खुशियों में अधिकार तो इनका भी है उनके इसी अधिकार को उनको देने की एक छोटी सी कोशिश करी रोटरी क्राउन बिलासपुर ने, आज रोटरी क्राउन की तरफ से जस्टिस तनखा मेमोरियल स्कूल के बच्चो को वंडर वर्ल्ड में पिकनिक करवा के, ये बच्चे मानसिक और शारीरिक दोनो तरह से दिव्यांग है कोई मानसिक दिव्यांग तो कोई शारीरिक तौर पर दिव्यांग पर जीने का उत्साह और लगन किसी से कम नहीं, बच्चो ने नाश्ता किया, डांस किया गेम खेले और केक भी कटा फिर सारे बच्चों के भोजन की व्यवस्था रोटरी क्राउन की तरफ से थी

बच्चो के साथ उनकी टीचर्स और स्कूल की पूरी टीम थी रोटरी क्राउन की तरफ से असिस्टेंट गवर्नर पायल लाठ, अध्यक्ष नीरू भिष्ट, सचिव डा.सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपा अग्रवाल एवं भारती मोदी बसंती मोदी, पूनम मोदी, सीमा अग्रवाल, संजना केजरीवाल एवं अर्थम मोदी भी उपस्थित थे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3