हीरो बनना है तो पहले जीरो बन्ना सीखो... राखी बहन
जय भगवान जी के भक्त मोहन जेसवानी के द्वारा सत्संग का आयोजन सिंधु भवन तोरवा में किया गया सत्संग संध्या 6:00 बजे आरंभ हुआ रात्रि 8:00 बजे समापन हुआ सत्संग की शुरुआत गुरु माता जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई इस अवसर पर भोपाल से आई दीदी के द्वारा अपनी अमृतवाणी में सत्संग के माध्यम से बताया कि किस तरह आप भगवान से जुड़ सकते हैं और गुरु के बिना भगवान की प्राप्ति नहीं हो सकती हैं
जीवन में सुख दुख आते रहेंगे अगर गुरु साथ रहे तो यह भवसागर से पार हो जाएगा बस अपने गुरु पर विश्वास रखो और उनके बताए मार्ग पर चलो इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी आश्रम रामा ग्रीन सिटी के संचालिका राखी बहन ने भी सत्संग के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान की बातें बताइए व आध्यात्मिक से कैसे आज के जीवन में जो प्रॉब्लम परेशानी है टेंशन है उसे कैसे दूर किया जाए
वह शांति कैसे मिले आत्मा को परमात्मा से कैसे जोड़े यह सब सत्संग के माध्यम से बताया और कहा कि एक और एक मिलकर दो होते हैं यह गणित सिखाता है एक और एक ग्यारह होते हैं यह संगठन सिखाता है एक और एक मिलकर एक हो जाते हैं यह प्रेम सिखाता है एक और एक मिलकर शुन्य हो जाते हैं यह आधयात्मक सिखाता है जीवन में हीरो बनना है तो पहले जीरो बनना सीखना होगा और जीरो परमात्मा को साथ में रखना होगा ईश्वर का साथ हमें देवी गुण धारण कराते हैं बुराइयों को दूर करवाते हैं अहंकार पर जीत पाना सिखाते हैं आत्मा को परमात्मा से मिलाते हैं मंजिल तक पहुंचआते हैं गुस्सा इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है जो उसके अच्छाई को खा जाता है वह गुस्से के कारण कई अनहोनी भी हो जाती है कई पाप भी होते हैं अपनों को भी अपनों से दूर कर देते हैं
इसलिए जब भी गुस्सा आए तो 2 मिनट के लिए मौन धारण कर लीजिए शांत हो जाइए अपने ध्यान को हटाकर प्रभु के याद में लगा लीजिए इस अवसर पर कई भक्ति भरे भजन भी गाय जिसे सुनकर भक्तजन भावविभोर हो गए सत्संग के आखिर में आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में मोहन जेसवानी मनीष मूलचंदानी श्रीमती विनीता भावनानी नरेश मूलचंदानी विजय दुसेजा विनोद जीवनानी दिनेश भाई विजय मूलचंदानी मनोज भाई मोती गंगवानी एवं सभी लोगों का सहयोग रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर