भारतीय सिंधु सभा तथा सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग द्वारा स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया जा रहा है।
भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष गरिमा शाहनी ने जानकारी दी कि प्रतिवर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं महिलाओं को जागृत करना व खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करना है।
सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मेहानी ने कहा खेलों के महत्व को समझते हुए हम चाहते हैं कि महिलाएं आगे ,आयोजन 25 दिसंबर को 11:00 बजे, सिरसा ग्राउंड में रखा गया है ।जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता रखी गई है।
1)बैडमिंटन
(2).100 मीटर simple race सभी आयु वर्ग के लिए
(3).केला रेस, ग्रुप A, 6-8 yrs
(4)कंचे/नींबू चम्मच रेस ग्रुप B, 9-12 yrs
(5) Ballon रेस 13-16 yrs
(6).रिले रेस- 16-30 yrs
(7)रस्सी कूद - 30 वर्ष से उपर सभी के लिए
(8)सुई धागा दौड़ - 40 वर्ष या 40 वर्ष से उपर सभी के लिए
बैठक मे भारतीय सिंधु सभा की महामंत्री विनीता भावनानी ने जानकारी दें कि आगामी 31 मार्च को शहीद हेमू कलानी शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है इसमें बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग भोपाल में एक भव्य आयोजन कर रहे हैं ।इस आयोजन में संघ के मोहन भागवत शामिल होंगे व राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समाज के सभी मंत्री,सांसद, विधायक,व पंचायत व पदों के सदस्य शामिल हो रहे है आयोजन भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में किया जाएगा जिसमे एकलाख सिंधीयो के शामिल होने का अनुमान है
खेल प्रतियोगिता इस बैठक में मोनिका सिदारा, सोनी बहरानी, अनु आहूजा ,माया साबवानी, सुलोचना चावला ,बिन्नी कोटवानी,चंदा ठाकुर,नीतु खुशलानी,कृति सिरवानी,कविता मंगवानी, अनीता लालचंदानी, रेखा लालचंदानी ,विमला हिरवानी आशा जेसवानी, शारदा हरियाणी ,पिंकी आहूजा
आदि शमिल हूए।