गुरुवार को बीएसपी के सीएसआर के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत नलकसा महामाया में लगाया गया
गुरुवार को बीएसपी के सीएसआर के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत नलकसा महामाया में लगाया गया। इसमें 140 मरीजों का इलाज कर निशुल्क दवाई वितरण किया गया। गंभीर मरीजों को हायर सेंटर भिलाई सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया।
ग्रामीणों ने कहा कि बीएसपी के निशुल्क शिविर का आसपास के लोगों लाभ मिल है। कई ग्रामीण आर्थिक स्थति खराब होने के कारण समय पर इलाज नहीं करा सकते है। कई बार मरीज की मौत भी हो जाती है। साल में दो बार शिविर लगाया जाना चाहिए, ताकि ग्रामीण घर बैठे समय पर सही इलाज करा सके। आसपास इलाज के लिए बेहतर अस्पताल नहीं होने के कारण परेशानी होती है।
इलाज कराने जिला अस्पताल के भरोसे रहना पड़ता है। आने-जाने के लिए बस की सुविधा नहीं है। शिविर में राजहरा माइंस अस्पताल से डॉक्टर सर्वेश, सिस्टर शायरी, फार्मासिस्ट चेतन ने योगदान दिया। साथ ही सहायक महाप्रबंधक प्रवीण राय, ओम प्रकाश, संध्यारानी वर्मा, संतराम साहू का सहयोग मिला।