घासीदास जैतखाम में जिला सदस्य ने झंडा फहराया

घासीदास जैतखाम में जिला सदस्य ने झंडा फहराया

घासीदास जैतखाम में जिला सदस्य ने झंडा फहराया

घासीदास जैतखाम में जिला सदस्य ने झंडा फहराया


हर व्यक्ति को सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए - अनीता ध्रुव


धमतरी जिला मितानिन संघ की जिला-अध्यक्ष भाजपा आदिवासी नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने घासीदास जैतखाम में झंडा फहराया, उन्होंने कहाँ की महान संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए बाबा जीवन आदर्शों और संदेशों से आमजनों को अवगत कराया। साथ ही सामाजिक जनचेतना में संत गुरु घासीदास के दिए गए योगदानों को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में छुआछूत, ऊंचनीच, झूठ-कपट का बोलबाला था। बाबा ने ऐसे समय में समाज में समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया। घासीदास की सत्य के प्रति अटूट आस्था की वजह से ही इन्होंने बचपन में कई चमत्कार दिखाए, जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा। अनीता ध्रुव ने कहा कि गुरू घासीदास ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की ओर अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा में किया। बाबा जी ने हमें मनखे-मनखे एक समान का संदेश देते हुए पिछड़ों और दलितों को आगे बढ़ाने का काम किया। कहा कि बाबा जी ने मानव समाज को शिक्षित करते हुए यही उपदेश दिया है कि सत्य ही ईश्वर है सत्य से बड़ा कोई तप नहीं, सत्य से बड़ी कोई पूजा नहीं हो सकती, सत्य से ही यह संसार है। हर व्यक्ति को सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।

इस अवसर पर श्री कलाराम मधुकर, संतोष बंजारे, पुजा बाई मधुकर, खेमलता मधुकर, दामिनी बंजारे, भोला राम मधुकर, असंती चन्देल, अगनू राम चन्देल जी उपस्थित रहें॥

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3