हेमचंद यादव दुर्ग विवि की ओर से आयोजित वार्षिक परीक्षा में शामिल होने 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ भर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
हेमचंद यादव दुर्ग विवि की ओर से आयोजित वार्षिक परीक्षा में शामिल होने 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन करने 24 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि अतिरिक्त समय दिया जा सकता है। लेकिन रविवार शाम तक इस संबंध में दुर्ग विवि की ओर से अधिसूचना जारी नहीं हो पाया था। विवि के अनुसार परीक्षा फाॅर्म की हार्डकॉपी जरूरी दस्तावेज के साथ संबंधित कॉलेजों में जमा करना होगा।
विवि की ओर से स्पष्ट किया गया है कि परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन पत्र की एक फोटोकॉपी अपने पास सुरक्षित रखेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर उपयोग कर सकें। परीक्षार्थी यदि विश्वविद्यालय आकर परीक्षा आवेदन फॉर्म में होने वाली त्रुटि का सुधार कराते हैं तो उन्हें 120 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि कॉलेज में त्रुटि सुधार कार्य फ्री में होगा। आवेदन फार्म की हार्डकॉपी अनिवार्य दस्तावेजों सहित संबंधित कॉलेज में जमा करने के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा।
पंजीयन जरूरी तभी यूजर आईडी एवं पासवर्ड आएगा
विवि की ओर से स्पष्ट किया गया है कि परीक्षार्थी के परीक्षा फार्म रजिस्ट्रेशन एवं ओटीपी के लिए केवल अपने मोबाइल नंबर का ही उपयोग परीक्षा आवेदन फार्म भरने के लिए करें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड आएगा। एक बार उपयोग हुए मोबाइल नंबर का उपयोग किसी अन्य परीक्षार्थी के परीक्षा फार्म भरने में नहीं किया जा सकेगा।