पेड़ से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

पेड़ से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

पेड़ से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

पेड़ से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा घायल



ग्राम भीमपुरी अर्जुनी नाले के पास पेड़ से बाइक टकरा गई। जिससे बाइक सवार रितिक कोडापे (18) निवासी ग्राम होदेकसा (शिकारीटोला) का सिर फट गया और मौके पर मौत हो गई। युवक हेलमेट नहीं पहना था। घटना मंगलवार की है। ग्राम भीमपुरी निवासी सनत साहू ने बताया कि मंगलवार को लोगों से जानकारी मिली कि ग्राम भीमपुरी अर्जुनी के बीच नाले के पास सड़क हादसा हुआ है।

मौके पर पहुंचा तो लोगों ने जानकारी दी कि रितिक अपने दोस्त मुकेश कुमार के साथ बाइक से अर्जुनी तरफ से आ रहा था। इसी दौरान सागौन पेड़ से बाइक टकरा गई। रितिक के सिर, गला एवं दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी थी।

मुकेश कुमार को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से शासकीय अस्पताल डौंडीलोहारा भेजा गया। डौंडीलोहारा पुलिस के अनुसार घटना में बाइक चालक की लापरवाही सामने आई है इसलिए धारा 304-ए, 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3