चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पंहुचे:- अजेंद्र साहू महामंत्री भाजयुमो मण्डल गुरुर
ग्राम खोरदो में पांच दिवसीय विल्सन बाट बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न हुआ विगत 5 दिनों से ग्राम खोरदो के युवा साथियों द्वारा आयोजित विल्सन बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बहुत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ ग्राम खोरदो की हृदय स्थल में रिकॉर्डिंग डांस के माध्यम से किया गया.
जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति सम्माननीय केदार देवांगन अध्यक्षता जीवराखन साहू जी अध्यक्ष असंगठित मजदूर, पूर्व ब्लॉक महामंत्री कांग्रेस कमेटी विशेष अतिथि अजेंद्र सदस्य दूरसंचार सलाहकार भारत सरकार महामंत्री भाजयुमो मंडल गुरुर, गंगाधर गुरुजी ,निर्मल साहू ,हितेंद्र साहू हीरेंद्र साहू ,देवेंद्र साहू की उपस्थिति में समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।