छत्तीसगढ़ से यात्रियों का दल पहुंचा जम्मू ,,,संत श्री राम बालक दास जी के नेतृत्व में कल माता वैष्णो देवी का करेंगे दर्शन

छत्तीसगढ़ से यात्रियों का दल पहुंचा जम्मू ,,,संत श्री राम बालक दास जी के नेतृत्व में कल माता वैष्णो देवी का करेंगे दर्शन

छत्तीसगढ़ से यात्रियों का दल पहुंचा जम्मू ,,,संत श्री राम बालक दास जी के नेतृत्व में कल माता वैष्णो देवी का करेंगे दर्शन

छत्तीसगढ़ से यात्रियों का दल पहुंचा जम्मू ,,, संत श्री राम बालक दास जी के नेतृत्व में कल माता वैष्णो देवी का करेंगे दर्शन

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामडी पाटेश्वर धाम के नेतृत्व में संत श्री राम बालक दास जी के साथ 50 यात्रियों का दल इस समय जम्मू कश्मीर की यात्रा पर है माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थान कटरा से 50 किलोमीटर दूर भारत के वीर शहीदों के सम्मान में हो रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में सम्मिलित होने के लिए यह यात्री दल आया है इसमें माताएं बहने बच्चे सभी शामिल हैं लगभग छत्तीसगढ़ के 11 जिला के लोग यात्री दल में है आज यात्रियों का पठानकोट रेलवे स्टेशन में शिवसेना के वरिष्ठ सतीश महाजन जी ने स्वागत कर जलपान वितरण किया तत्पश्चात जम्मू स्टेशन पर कटरा से आए आयोजकों ने यात्री दल का अभिनंदन किया कल 2 दिसंबर को माता वैष्णो देवी के विश्व प्रसिद्ध मंदिर का दर्शन यात्री दल करेगा तत्पश्चात 3 दिसंबर शिवखोड़ी की यात्रा एवं 3 और 4 दिसंबर को महा यज्ञ में सभी छत्तीसगढ़ के भक्तगण अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे यात्रियों में बहुत उत्साह है और सभी इस यात्रा से प्रसन्न है 

संत श्री राम बालक दास जी ने बताया कि बद्रीनाथ के संत बालयोगेश्वर दास जी उनके बचपन के मित्र हैं उन्हीं के निमंत्रण पर यात्रा जम्मू कश्मीर पहुंची है 5 दिसंबर को इंडिगो की फ्लाइट से सभी 50 यात्री रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3