छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन की बस्तर संभाग के भानुप्रतापपुर (जिला-कांकेर) में हुई बैठक
बैठक में 04 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने की रणनीति पर हुई व्यापक चर्चा
भानुप्रतापपुर//- छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन की बस्तर संभाग के जिला- कांकेर की बैठक- भानुप्रतापपुर हाईस्कूल स्टेडियम में संपन्न हुआ, जिसमे संगठन के बस्तर संभाग के कोर कमेटी के साथियों के साथ मिलकर 04 सूत्रीय मांगों को लेकर व्यापक चर्चा किया गया तथा कांकेर जिले अंतर्गत संगठन की विस्तार हेतु जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति भी जल्द से जल्द करने की रणनीति पर चर्चा किया गया तथा संगठन द्वारा आगामी दिनों में 04 सूत्रीय मांगों को पूरा करने हेतु बस्तर संभाग से ही बड़ा आंदोलन करने पर सर्वसम्मति से विचार-विमर्श किया गया और बस्तर संभाग के साथियों द्वारा आंदोलन को पूरा सहयोग करने की बात बैठक में कहा गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के 04 सुत्रीय मांग जिसमें-
👉 01. समस्त शिक्षक एल.बी. संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि की गणना करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान/ चार स्तरीय उच्चतर वेतनमान प्रदान किया जाए।
👉 02. समस्त शिक्षक एल.बी. संवर्ग की वेतन विसंगति दूर किया जावे।
👉 03. समस्त शिक्षक एल.बी. संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि की गणना करते हुए पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया।
👉 04. प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारियों को उनके परिवार सहित निःशुल्क इलाज हेतु कैशलेश चिकित्सा हेल्थ कार्ड प्रदान किया जावे।
इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, प्रदेश सचिव- अशोक कुमार तेता, दुर्ग संभाग प्रभारी- नरेंद्र कुमार साहू, संतोष कुमार राणा, कामदेव टेकाम, मनोज कुमार मंडावी, देवा ठाकुर, लाल सिंह पोटाई व दीपक ठाकुर उपस्थित थे।