श्री शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनी गुरु मां ममता बोली मां भारती के लिए जीवन समर्पित है भारतीय नमो संघ केअध्यक्ष का किया धन्यवाद

श्री शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनी गुरु मां ममता बोली मां भारती के लिए जीवन समर्पित है भारतीय नमो संघ केअध्यक्ष का किया धन्यवाद

श्री शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनी गुरु मां ममता बोली मां भारती के लिए जीवन समर्पित है भारतीय नमो संघ केअध्यक्ष का किया धन्यवाद

श्री शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनी गुरु मां ममता बोली मां भारती के लिए जीवन समर्पित है भारतीय नमो संघ केअध्यक्ष का किया धन्यवाद


गत दिवस दिल्ली में श्री शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी अखाड़े के मुख्य संरक्षक 1008 मनोहर पुरी महाराज अध्यक्ष नानक गिरी जी एवं अखाड़े के धर्म प्रचारक मनु सिंह तोमर उपस्थिति में राष्ट्रीय संत गुरु मा ममता को अखाड़े में महामंडलेश्वर की उपाधि से मनोनीत किया गया आगामी जनवरी में कुंभ के दौरान ममता जी का पट्टा अभिषेक करने की घोषणा की गई मनोहरपुर जी द्वारा बताया गया कि मैं अखाड़ा ग्रस्तों का अखाड़ा है अखाड़े के मुख्य संरक्षक शंकराचार्य वासुदेवानंद महाराज जी के संरक्षण में नियुक्ति की जाएगी अखाड़े की सोच को जन जन तक पहुंचाने का कार्य बड़ी तेज गति से चल रहा है जनवरी में एक विशेष बैठक अखाड़े की ओर से बुलाई जाएगी जिसमें कि आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी अखाड़े से जुड़े प्रत्येक कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भेजा जाएगा सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा इसी बीच में कुछ नई नियुक्तियों का ऐलान किया जाएगा संवाददाता से ममता जी बताया कि उनका जीवन मां भारती के लिए समर्पित है उनका सपना देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया अब वक्त आ गया है कि देश को एकजुट होकर विश्व गुरु बनने अग्रसर होना होगा जल्दी ही देश हिंदू राष्ट्र होगा मैं अपने धर्म के लिए अपने देश के लिए अपने संगठन के प्रति सच्ची निष्ठा से कार्य करूंगी साध्वी जी ने कहा अगर बदलना ही है तो धर्म नहीं जाती बदल सकते हो हिंदू सनातन धर्म हर हाल में अपने धर्म के दायरे में ही रहना होगा इस दौरान मनमोहन माहेश्वरी कल्पना पाटिल शंकु दास जी तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3