छत्तीसगढ मे कांग्रेस राज नही बल्की चल रहा है गुंडा राज: ओजस्वी भीमा मंडावी
कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ हर वर्ग का व्यक्ति है असुरक्षित:–ओजस्वी भीमा मंडावी
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा ओजस्वी भीमा मंडावी जी ने कहा कि बिलासपुर जिला कांग्रेस पूर्व महामंत्री की गोली मारकर हत्या की गई।जब कांग्रेस के नेता हि सुरक्षित नहीं तो प्रदेश सरकार से क्या उम्मीद लगाई जा सकती है जब ये अपनों को हि सुरक्षित नहीं कर पा रहे तो आम जनता की क्या सुरक्षा कर पाएंगे आए दिन चाकू बाजी गोली बारी अपहरण बलात्कार, नाबालिक दुष्कर्म ये सब कांग्रेस सरकर मे क्यो हो रहा है आखिर प्रशासन किसके इशारे मे नाच रहि है क्यो। ओजस्वी भीमा मंडावी जी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार शांति–सुशील छत्तिसगढ़ को बर्बाद करने मे लगी है शान्ति भंग कर रही है।छत्तीसगढ़ को बर्बादी की ओर ले जा रहे हो कांग्रेस अब तुम्हे जानता बरदास नहीं करेगी सुधार जाओ।