फेडरेशन के कद्दावर शिक्षक नेता शंकर साहू ने दिया इस्तीफा
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के संघर्षशील, कर्मठ व प्रदेश स्तर पर संगठन में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले तथा प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी रहे एवं अविभाजित राजनांदगांव जिला से दो बार जिलाध्यक्ष रहे शंकर साहू ने अपने प्रदेश भर के समर्थकों से गहन विचार-विमर्श व बातचीत कर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को मोबाईल से बातचीत कर व सोशल मीडिया के माध्यम से पत्र भेजकर दे दिया है।
शंकर साहू की संगठन स्तर में पहचान पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में है, पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में संगठन में उनकी स्वच्छ कार्यशैली, मिलनसार व्यक्तित्व व संघर्षशीलता तथा संगठन के प्रति दिन-रात कार्य करने हेतु समर्पित उनकी कार्यशैली से प्रदेशभर में साथियों के बीच उनकी अच्छी खासी पकड़ है।
शंकर साहू संगठन की संकुल, ब्लॉक, जिला व प्रदेश स्तर की बैठकों में अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति प्रदान करते रहे है और संगठन की मांगों की पूर्ति हेतु सदैव बढ़-चढ़कर भाग भी लिया है।
शंकर साहू द्वारा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन से इस्तीफा देने से पूरे प्रदेश भर में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन निश्चित तौर पर कमजोर होगा क्योंकि पूरे प्रदेश में उनकी समर्थकों की अच्छी खासी फौज है, शंकर साहू के इस्तीफा के बाद पूरे प्रदेश भर से इस्तीफा का दौर भी देखने को मिलेगा।
शंकर साहू ने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन से अपना इस्तीफा देने के बाद अपने प्रदेश भर के समर्थकों से चर्चा कर नया शिक्षक संगठन बनाने का ऐलान भी कर दिया है।
उपरोक्त जानकारी प्रेस मीडिया में शंकर साहू ने दिया है।