रोटरी बिलासपुर क्वींस स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट केअंतिम दिन दिनांक 25 दिसंबर को मुख्य अतिथि महापौर श्री रामशरण यादव तथा विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ पर्यटक मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव रहे
रोटरी बिलासपुर क्वींस स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट केअंतिम दिन दिनांक 25 दिसंबर को मुख्य अतिथि महापौर श्री रामशरण यादव तथा विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ पर्यटक मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव रहे । फाइनल मैच राजहरा माइंस विरुद्ध एसीबी कोरबा के बीच खेला गया ,जिसमे एसीबी कोरबा की टीम विजेता रही , शंकर (कोरबा ) मैन आफ द मैच रहे । बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट राजहरा माइंस के आर सी नायडू रहे । मैच के ब्रेक में नाट्य नर्तन समूह की सुंदर प्रस्तुति दी गई । महापौर रामशरण जी ने अपने उदबोधन में कहा कि खेल से बच्चो को अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है बच्चे बुरी आदतों से दूर रहते है , फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव जी ने युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने हेतु बहुत सी योजनाओं के क्रियान्वन की बात की।
अध्यक्ष वंदना सिंह और चेयरपर्सन रिंकी उपवेजा तथा सचिव रश्मि जैन ने अतिथियों के साथ विजेता टीम एसीबी कोरबा को 41000.00 तथा उपविजेता टीम राजहरा माइंस को 21000.00 की राशि पुरस्कार के रूप में दी । अध्यक्ष वंदना सिंह ने सभी अतिथियों, फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों और दर्शकों का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया । इस टूर्नामेंट में , रो मुनीश सागर , रो राज दुबे , रो हेमंत अग्रवाल , रो स्वर्णिम अग्रवाल , रो चंचल सलूजा , रो एस पी चतुर्वेदी , रो वंदना चतुर्वेदी , रो संजय दुबे , रो सतीश शाह उपस्थित रहे ।रो मनीषा जयसवाल , रो शिल्पी चौधरी, रो चंदन चोपड़ा, रो संगीता सिंह, रो ज्योति गुप्ता, रो एकता विरवानी, रो रिंकी गांधी , रो दीप्ति बंसल का सहयोग रहा । छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय सिंह व उनकी पूरी टीम ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु रोटरी क्वींस का पूरा साथ दिया । टूर्नामेंट का मंच संचालन कोषध्यक्ष सीमा ठाकुर ने किया ।