शीबू नायर जी के निर्देशानुसार नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डों के वार्डवासियों को बी.पी.एल तथा ए.पी.एल राशन कार्ड उपलब्ध करवाया
छत्तीसगढ़ सरकार के जनहितैषी राशन कार्ड योजना का लाभ के तहत आमजनमानस को राशन उपलब्ध करवाए जाने के लक्ष्य को साकार करते हुए नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के अध्यक्ष श्री शीबू नायर द्वारा अधिकारियों को अल्प समय मे राशन कार्ड उपलब्ध करवाने का निर्देश देते हुए पालिका क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डों के वार्डवासियों को बी.पी.एल तथा ए.पी.एल राशन कार्ड उपलब्ध करवाया।
जिसमे वार्ड क्रमांक 1 से रीमा,अमृता,राधिका वार्ड 2 से रीता,खोमेश्वरी,रानी वार्ड 04 से प्रभाकर,नीलम वार्ड 07 से कला देवी,हेमलता वार्ड 08 से वंदना वार्ड 09 से पूनम,शारदा,सुधा वार्ड 14 से कुंती, वंदना, त्रिवेणी, तबस्सुम, लोमीन वार्ड 15 से कुंती,गोमती,ललिता वार्ड 16 से माधुरी,चंद्रा,शकुन,भुनेश्वरी वार्ड 17 से फूल,संगीता वार्ड 18 से ममता साहू वार्ड 19 से अनिता साहू,चंद्रा,सुनीता वार्ड 22 से पूजा वार्ड 23 से जी कुमारी रेड्डी को ए पी एल एवम वार्ड 26 से मलेश्वरी को ए. पी.एल कार्ड अल्प वक्त में उपलब्ध करवाया गया ।