विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा,दंत चिकित्सा एवं फिजियोथरेपी शिविर...
हर बार कि तरह इस वर्ष भी आप सभी के सहयोग के साथ श्री महावीर सेवा समिति कि पहल पर........
छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज ऑफ इंसिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर राजनांदगाव् के मार्गदर्शन में श्री महावीर सेवा समिति दल्ली राजहरा के तत्वाधान में नेत्र,दंत एवं फिजियोथेरपी शिविर का आयोजन दिनांक 06 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार को जैन दादाबाड़ी मे सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा रहा ।इस शिविर में राजनांदगाव से पधारे हुए वरिष्ठ अनुभवी डॉक्टरो की सेवाएं उपलब्ध कराई जावेगी । जिसमे आँखो के नंबर के जाँच कि सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। अतः आप सभी शहरवासियों से सादर अनुरोध है कि इस स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर अपने रोगों का निदान कर स्वस्थ्य बने।