छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष बने शंकर साहू
छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त शिक्षकों के हित में छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन जिसका छत्तीसगढ़ शासन से पंजीयन उपरांत संगठन के सुचारू संचालन हेतु राजधानी- रायपुर के कलेक्ट्रेट गार्डन में प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित किया गया, बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से शंकर साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन का प्रदेश अध्यक्ष चयनित किया गया।
संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक में उपस्थित समस्त शिक्षकों द्वारा 04 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से हल करने हेतु उच्चाधिकारियों व शासन-प्रशासन से मिलकर बातचीत कर मांग पूरा कराने का यथासंभव प्रयास किया जायेगा व मांग पूरा नही होने की स्तिथि में आगामी दिनों में संगठन द्वारा ऐतिहासिक संघर्ष करने की रणनीति भी सर्वसम्मति से बनाया गया।
संगठन की प्रमुख मांग निम्न है-
01- समस्त शिक्षकों की पूर्व विभाग की सेवा को जोड़कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए 04 स्तरीय उच्चतर वेतनमान/क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान किया जावे।
02- वेतन विसंगति दूर किया जावे।
03- समस्त शिक्षकों की पूर्व विभाग की सेवा को जोड़कर प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जावे।
04- समस्त शिक्षकों व उनके परिजनों को निःशुल्क बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु कैशलेस चिकित्सा हेल्थ कार्ड प्रदान किया जावे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन संगठन के सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर शंकर साहू ने प्रदेश कोर कमेटी के समस्त शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सदैव शिक्षक हित में कार्य करने का संकल्प लिया तथा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार व संगठन के पंजीयन नियमावली के अनुसार सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय प्रांतीय बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
शंकर साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश भर के शिक्षकों में बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से नरेंद्र कुमार देवदास, अशोक कुमार तेता, दीपक प्रकाश, हीना कश्यप, अनिल रामटेके, तेजराम कामडिया, जितेंद्र साहू, भुनेश्वरी सहारे, संजय मेहर, सूर्य लाल साहू, शिवशंकर कोर्राम,आर के साहू, रामेश्वर साहू, हेमलता बढ़ाई, प्रेमचंद्र सोनवानी, रामाधार नायक, नरेंद्र साहू, दिलेन्द्र नायक, द्रोपति चनाप, कीर्तन मंडावी, दिनेश उसेंडी, पुनीत बडेन्द्र,अनुपमा सोनी, गायत्री चनाप, ब्यास नारायण सोरी, मनोज साहू, रत्नाकर खूंटिया, धनीराम मरकाम, लोलर प्रसाद चौधरी, नरेंद्र सोनी, गोवर्धन सारके, रामकरेश जोशी, रोहित डिंडोरे, सगुन मंडावी, अश्वनी देशलहरे, आनंद साहू, महेश शेट्टी,देवधर ठाकुर, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरिया, भूपेंद्र साहू, राहुल विनायक, गजपाल नायक, कमलकांत नेताम, संतोष राणा, उत्तम ठाकुर, विवेक मिलिंद,राकेश देवांगन, चेतन निषाद, ओमप्रकाश यादव, सत्येंद्र ताम्रकार, सुरेंद्र थूल, मोहित ठाकुर, राजेश उइके, कामतू प्रसाद चंदेल आदि शामिल है।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने दी है।