रामसेतु देश का विश्वास है इसके पुख्ता प्रमाण नहीं का बयान कोर्ट मे देना मोदी सरकार का फ़र्ज़ी हिन्दू दर्शाता है - प्रशांत बोकडे ( युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष )
कल संसद मे रामसेतु पुल पर केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रियों ने रामसेतु पुल को मात्र चुना पत्थर का स्टर्चर बताया, इसी मामले मे ज़ब मनमोहन सरकार ने इसे अनुसन्धान वुभाग मे इसकी जाँच करवाई थी तब मनमोहन सरकार ने इसे श्री राम जी के धरोहर के रूप मे संजोया था ओर तब विपक्ष की सरकार ने मनमोहन सरकार को घेरा था लेकिन आज ज़ब केंद्र मे मोदी सरकार है तब इसी राम सेतुः के मुद्दे को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस सवाल पर राम सेतुः को मानने से इंकार कर दिया इस पर आज युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने इस बयान को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज की है ओर केंद्रीय मंत्री ओर मोदी सरकार को घेरा है 💐