जिला मानस संघ के पदाधिकारी शासकीय रामायण प्रतियोगिता आयोजन समस्याओं को लेकर 9 बिंदुओं के मांग आवेदन पर जिला कलेक्टर से मुलाकात किए
बेमेतरा: आज जिला मानस संघ बेमेतरा के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित रामायण मानस प्रतियोगिता के संबंध में त्रुटि सुधार हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी,छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को जिला कलेक्टर महोदय संजीव शुक्ला जी बेमेतरा द्वारा मानस प्रतियोगिता प्रदेश/ जिला स्तर के आयोजन के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग के माध्यम से प्रदेश के ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत/जिला पंचायत/ नगर पंचायत/ प्रदेश स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कराया जा रहा है इस संबंध में कुछ मांग जिला मानस संघ बेमेतरा सुझाव के रूप में छत्तीसगढ़ शासन को कर रहा है
1.यह की प्रतियोगिता पूर्णता लोक कला संगीत के आधार पर किया जावे।2. मानस प्रतियोगिता की व्याख्यान छत्तीसगढ़ी भाषा बोली में करें। 3. यह की प्रत्येक मंडली को कम से कम40 मिनट का समय दिया जावे ।4.प्रतियोगिता का निर्णायक मानस एवं संगीत का मर्मज्ञ हो।5. यह की प्रतियोगिता में प्रसंग दिया जावे जिस पर व्याख्यान करना हो।6. प्रतियोगिता में पूर्णता देसी वाद्य यंत्र का उपयोग हो।7.आयोजन में जिला मानस संघ के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जावे।8.यह की चिंन्हारी पोर्टल में पंजीकृत मानस मंडली को प्रतिभागी के रूप में अवसर दिया जावे।9. विगत वर्ष जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय आयोजन में गंभीर त्रुटि हुई जिसका प्रदेश के जनमानस में विरोध किया गया था कि आयोजन में लोक गीत और लोक संगीत के स्थान पर शास्त्री संगीत और विदेशी वाद्य को महत्व दिया गया था ।
आवेदन में माननीय मुख्यमंत्री जी संस्कृति विभाग से सादर निवेदन किया गया है कि उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए,आयोजन को संपन्न करने की कृपा करेंगे। इस अवसर पर जिला मानस संघ के जिला अध्यक्ष अनिल रजक, जिला कोषाध्यक्ष छगनलाल साहू, सचिव दिनेंद्र साहू, संरक्षक शिव साहू, प्रचार सचिव विष्णु साहू, धनेश वर्मा, पंचराम यादव, संतोष साहू, अर्जुन साहू, राजेश योगी, देवलाल सिन्हा सहित जिला पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।