15 लीटर महुवा शराब के साथ परिवहन करते 02आरोपियो को भेजा गया जेल

15 लीटर महुवा शराब के साथ परिवहन करते 02आरोपियो को भेजा गया जेल

15 लीटर महुवा शराब के साथ परिवहन करते 02आरोपियो को भेजा गया जेल

थाना खल्लारी जिला महासमुंद पुलिस की कार्यवाही


15 लीटर महुवा शराब के साथ परिवहन करते 02आरोपियो को भेजा गया जेल


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद मंजूलता बाज द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए उप निरी.उमाकात तिवारी थाना प्रभारी खल्लारी द्वारा दिनाँक 03/01/2023 को मुखबिर सूचना पर थाना खल्लारी के स्टाप के द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 

(1) सोहन ठाकुर पिता हगरू ठाकुर उम्र 60 साल ग्राम छिंदोला थाना खल्लारी जिला महासमुंद (छ.ग.)
 
02. टीकम ठाकुर पिता कवर सिंग ठाकुर उम्र 40 साल साकिन ग्राम छिंदोला थाना खल्लारी जिला महासमुंद (छ.ग.) में रहना बताएं जिसे मुखबिर से मिलने पर घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिन्हें अवैध शराब रखने के दस्तावेज के अलावा अपत्तिजनक वस्तुएं नहीं मिली बाद संदेही से तलाशी सहमति प्राप्त कर बाड़ी की तलाशी लेने पर 05–05 लीटर वाली तीन अलग-अलग पीले रंग की प्लास्टिक जरकीन में हाथ भट्टी महुआ शराब कुल 15 लीटर बरामद हुआ संदेही के अवैध महुआ शराब बरामद के संबंध में धारा 91जा फो.का नोटिस दिया गया कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से संदेही के कब्जे से 05–05 लीटर वाली पीले रंग की प्लास्टिक जरकिन में हाथ भट्टी महुआ शराब कुल 15 लीटर जुमला 15000ml कीमती 3000रुपए को गवाहों के मुताबिक जब्ती पत्रक में जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया मौके पर जब तो शराब को सीलबंद किया गया । आरोपियों का कृत्य थाना खल्लारी अपराध क्र.03/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर रिमांड में भेज गया।



श्री हेमसागर यादव जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3