सरस्वती साहित्य सम्मान चयन समिति 2023 के लिए डॉ.संजय अलंग का नाम चयन किया गया
दल्लीराजहरा/भिलाई :- सरस्वती साहित्य सम्मान चयन समिति ने 16 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले अलंकरण श्रृंखला में सरस्वती साहित्य सम्मान हेतु बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग आयुक्त एवं प्रदेश के जाने-मने साहित्यकार IAS डॉ. संजय अलंग का चयन किया गया हैं। यह पं. बबन प्रसाद मिश्र स्मृति समाहरोह के अंतर्गत शॉल , श्रीफल , सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह से डॉ. संजय अलंग को सम्मान किया जाएगा।
डॉ. संजय अलंग कि छत्तीसगढ़ के रियासत जमींदरिया, छत्तीसगढ़ की जनजातियां, छत्तीसगढ़ के इतिहास और संस्कृति, तीज त्यौहार, हस्तशिल्प एवं अनेकों विषय पर उनकी पुस्तकें प्रकाशित हैं। यह कार्यक्रम 16 जनवरी 2023 को वृंदावन सभागार सिविल लाइन रायपुर में दोपहर 3:00 बजे आयोजित हैं