नये साल के शुरुआत में दो लोगो का जीवन रोशन होगा
दो लोगों का जीवन रोशन कर गये अजय कुमार चंदेल....
बड़ी बाजार रतनपुर निवासी,स्वर्गीय अजय कुमार चंदेल का 47 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। इस दुःख की घड़ी में भी उनकी माता उर्मिला चंदेल व उनके पिता सीता राम चंदेल ने समाजवादी धारा का परिचय देते हुए नेत्रदान की इच्छा जाहिर की ।
नेत्रदान करने के लिए उन्होंने हैंड्स ग्रुप के अध्यक्ष अविनाश आहूजा से संपर्क किया। शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर होने के कारण हैंड्स ग्रुप ने नेत्रहीनों की जरूरत पूरा करने के उद्देश्य को प्राथमिकता देते हुए, तुरंत सक्रियता दिखाई। सिम्स की टीम से डॉक्टर गिरिवर झलेरिया एवं नेत्रदान सलाहकार धर्मेंद्र देवांगन को लेकर रतनपुर में उनके निवास स्थल पहुंचे और उनका सफल नेत्रदान करवाया ।
हैंड्स ग्रुप की टीम ने चंदेल परिवार को साधुवाद दिया और कहा कि उन्होंने दो लोगों के अंधेरे जीवन मे रोशनी लाने का प्रयास किया है । हेंड्स ग्रुप का निरंतर प्रयास रहता है कि लोगों में अपनों के मरणोपरांत नेत्रदान करवाने की जागरूकता फैले। इस प्रयास में हैंड्स ग्रुप कई वर्षों से निरंतर प्रयास करता आ रहा है एवं जागरूकता फैलाने में सफलता भी प्राप्त कर रहा है, जिसके फलस्वरूप कई नेत्रहीनों को नेत्र ज्योति प्राप्त हुई है।