नांदेड़ में हुई राष्ट्रीय इंडियाका कप प्रतियोगिता में दल्ली के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 13 रजत पदक जीते

नांदेड़ में हुई राष्ट्रीय इंडियाका कप प्रतियोगिता में दल्ली के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 13 रजत पदक जीते

नांदेड़ में हुई राष्ट्रीय इंडियाका कप प्रतियोगिता में दल्ली के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 13 रजत पदक जीते

नांदेड़ में हुई राष्ट्रीय इंडियाका कप प्रतियोगिता में दल्ली के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण, 13 रजत पदक जीते



नांदेड़ में आयोजित राष्ट्रीय इंडियाका कप में छत्तीसगढ़ के 46 खिलाड़ी व 10 ऑफिशियल सहित कुल 56 सदस्यों की टीम ने हिस्सा लिया। दल्लीराजहरा के 17 खिलाड़ी सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में भाग लिया।

सब जूनियर बालक में सेमीफाइनल में महाराष्ट्र से हारकर ब्रोंज मेडल व जूनियर वर्ग में प्रत्यूष भास्कर छत्तीसगढ़ टीम से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता। सीनियर बालक वर्ग में केरला के साथ खेलते हुए हार का सामना करना पड़ा और ब्रांच मेडल में संतोष करना पड़ा।

जूनियर बालिका वर्ग में दल्लीराजहरा की खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक व मिक्स बालक-बालिकाओं की टीम ने भी स्वर्ण पदक जीते। एनोस जॉन ने बालक 17 वर्ष में खेलते हुए छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक दिलाया। छग की टीम से दल्ली के खिलाड़ियों ने कुल 8 स्वर्ण 13 रजत पदक जीते।

पदक विजेता खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग से जिया, सिमरेला एवं सिमरन साहू, बालक-बालिका मिक्स जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जिया, सिमरेला, सिमरन साहू, जूनियर बालक वर्ग में प्रत्यूष भास्कर व ऐनोज जान ने स्वर्ण पदक, सब जूनियर वर्ग बालक ब्रांज मेडल नैतिक जैन, रोहन जैन, तुषार राम टेके, ओम गुप्ता, पार्थ जैन, दिव्यांश ध्रुव ने जीते।

सीनियर वर्ग ब्रांज पदक विजेता लवदीप सिंह, जय पटेल, जयंत गुप्ता, आदित्य कुमार सिंह, प्रियांशु चोपड़ा, आदर्श जायसवाल हैं। यह सभी खिलाड़ी निर्मला इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल दल्लीराजहरा में अध्ययनरत हैं। कोच हरबंस कौर एवं मैनेजर ओंकार साहू थे।

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को बीएसपी महाप्रबंधक समीर स्वरूप, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर एके भास्कर, डॉ पूर्णिमा, किशोरनाथ योगी, इंडियाका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के अध्यक्ष लखन कुमार साहू ने सम्मानित किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3