डौंडीलोहारा:- अतिथि व्याख्याताओं ने तीन सूत्रीय मांगो का ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा गया
शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा के समस्त अतिथि व्याख्याताओं के द्वारा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजू लाल कोसरे को तीन सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। उक्त तीन सूत्रीय मांग निम्नानुसार है 1. नियमित सहायक प्राध्यापक भर्ती से प्रभावित अतिथि व्याख्याता की पुनरनियुक्ति 2.अतिथि व्याख्याताओं के लिए 12 माह की पूर्ण कालीन अवधि तक कार्य के साथ एक मुफ्त मानदेय की व्यवस्था .3 सीधी भर्ती/ स्थानांतरण/पदोन्नति से नियमित सहायक अध्यापक की पदस्थापना होने पर अतिथि व्याख्याताओं को जॉब सुरक्षा।
तीन सूत्रीय ज्ञापन को महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता नंदकिशोर सिन्हा, देवानंद वर्मा, इलेश चंद्राकर, हलेश कुमार लिल्हारे, सुरेंद्र कुमार साहू, कुलेश्वर कुमार पटेल, टेकराम नेताम, काजल तिवारी, एवं किरण चंद्रकार आदि के द्वारा सौंपा गया। प्रभारी प्राचार्य महोदय के द्वारा ज्ञापन को स्वीकार करते हुते उक्त मांग को अतिथि व्याख्याताओ के हित मे बताया साथ ही प्रशासन को इस पर विचार करने के बात कही हैं।