ग्राम अरकार में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता के आयोजन की अध्यक्षता की :- संध्या अजेंद्र साहू
ग्राम अरकार की पावन धरा धाम कलामंच प्रांगण हृदय स्थल में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता आयोजन का उद्घाटन बहुत सुंदर ढंग से किया गया जहां पर गांव के वरिष्ठ जनों तथा युवा साथियों का बहुत सुंदर सहयोग रहा संध्या साहू ने माताओं पिता तुल्य वरिष्ठ जनों युवा साथियों को अंग्रेजी नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए नशा नाश की जड़ है तो नशा से सभी जनता जनार्दन को दूरी बनाने की निवेदन करते हुए नृत्य करने वाले छोटे छोटे प्यारे प्यारे बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही।
आज हम सभी के जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनेक प्रकार के माध्यम है कोई खेल में अपना बढ़िया प्रदर्शन करते हैं तो कोई नृत्य में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं तो कोई शिक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं तो उन्होंने सभी युवा साथियों , बच्चों को सराहना करते हुए यही कहा कि आपको आगे बढ़ना है तो लगन से कोई भी कार्य करें अवश्य आपको सफलता प्राप्त होगी या कहते हुए पुनः आयोजक समिति को धन्यवाद ज्ञापित की डीजे डांस प्रतियोगिता आयोजन के मुख्य अतिथि सम्मानीया श्रीमती चांदनी भोजराम देवांगन जनपद सदस्य गुरुर अध्यक्षता कर रहे सम्माननीया श्रीमती संध्या अजेंद्र साहू जनपद सदस्य गुरुर विशेष अतिथि के क्रम पर गांव के सरपंच पति महेंद्र साहू जोकि नवनिर्वाचित ब्लॉक साहू संघ के अध्यक्ष बने है साथ ही साथ अजेंद्र साहू महामंत्री भाजयुमो मंडल गुरुर भोज राम देवांगन किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष और गांव के युवा साथियों के साथ समस्त ग्रामवासी अरकार की उपस्थिति में संपन्न हुई