बालोद जिला के साहित्यकारों ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में अपना परचम लहराया
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय एवं संस्कृति विभाग एवं छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सौजन्य से विभिन्न विधाओ में प्रतियोगिताएं , प्रदर्शनी एवं साहित्यिक सम्मेलन आयोजित किये गये। जिसमें छत्तीसगढ़ी साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर वक्तव्य के लिये बालोद जिला के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.अशोक आकाश को आमंत्रित किया गया था। उन्होंनें उक्त विषय पर उम्दा वक्तव्य पेश किये ।
उसी प्रकार चालीस वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता जिनका विषय - 'सोशल मीडिया युवाओं के लिए वरदान है' जिसमे लव कुमार सिंह 'आरव' प्रथम स्थान अर्जित किया।वह एक आई टी आई प्रशिक्षण अधिकारी बालोद, आकाशवाणी कलाकार एवम् साहित्यकार है।
निबंध लेखन प्रतियोगिता जिसका विषय- ' जैविक खेती एवं उनकी उपयोगिता' पर धरमेंद्र कुमार श्रवण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । शिक्षक दिवस के अवसर पर *मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षाश्री 2022* सम्मान से नवाजा गया । व्याख्याता व नवोदित साहित्यकार है।
श्रीमती हर्षा देवाँगन कवियत्री भित्त चित्र प्रदर्शनी में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त की।
इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव एवं साहित्यिक सम्मलेन में बालोद जिला के साहित्यकार अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा, पुष्कर सिंह 'राज' ,कन्हैया लाल बारले, देव जोशी 'गुलाब', भरत बुलंदी ,ताम्रध्वज उमरे सहभागी रहे। साहित्यकारों की इस प्रकार उपलब्धि एवं सहभागिता पर बालोद जिला के सभी साहित्यकारों ने इनके इस उपलब्धि पर उल्लेखनीय कार्य हेतु शुभकामनाएं संप्रेषित की है।