बागबाहरा नगर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एम जे क्रिकेट द्वारा किया गया है

बागबाहरा नगर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एम जे क्रिकेट द्वारा किया गया है

बागबाहरा नगर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एम जे क्रिकेट द्वारा किया गया है

बागबाहरा नगर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एम जे क्रिकेट द्वारा किया गया है


बागबाहरा नगर में  क्रिकेट टूर्नामेंट काआयोजन किया गया 
 जिसका प्रथम पुरस्कार 10001 और द्वितीय पुरस्कार 5001 एवं मेन ऑफ ढ़ी मैच मेन ऑफ दी सीरीज रखा गया है जिसका  का शुभारंभ मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू द्वारा किया गया  शुभारंभ प्रेम साहू श्रीफल तोड़कर और फीता काटकर किया गया  प्रेम साहू ने अपने उदबोधन में कहा कि क्रिकेट एक व्यस्त खेल है  और सभी


 खिलाड़ियों से कहा कि खेल को खेल भावना से खेले और खिलाड़ी भावना से खेल हार जीत लगा रहता है एक टीम जीतती है और एक टीम हारती है और हारने वाली टीम को निराश होने की जरूरत नहीं है हार से सिख लेकर मेहनत करते रहे जिसमे निश्चित रूप से आने वाले समय में जीत सकते है शुभारंभ में प्रमुख रूप से वार्ड नम्बर15 पार्षद प्रतिनिधि अजित तांडी भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सत्तू तांडी दामोदर बघेल रितेश सोनवानी  दीपक यादव पप्पू साहू जगमीत रॉय रोहित सोनवानी ललित बेहरा कैलाश सिका चंद्रेश गुप्ता संजय डोंगरे निरंजन रवि निषाद किशन जुबेर सिद्दीक सोनू बघेल तोयेश निर्मलकर मुकेश तांडी निमेश क्लाईव अमलेश पटेल पंकिल तांडी विक्की सिका सूरज श्रीवास्तव डब्बू आदि खिलाड़ी बन्धु मौजूद थे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3