पूज्य सिंधी सकरी पंचायत के द्वारा लाल लोई व मकर संक्रांति का कार्यक्रम हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया
लाल लोई का आयोजन परम पूज्य सकरी (भाईपी ) पंचायत के तत्वाधान में आयोजित लाल लोई का कार्यक्रम आसमा डीलक्स के सेंट्रल गार्डन में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत इष्टदेव श्री झूलेलाल जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर आरती दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। नई कार्यकरिणी टीम का स्वागत किया गया तथा पहली टीम को उनके कार्यकाल समाप्त होने पर विदाई दी गई। सभी ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।
अग्नि प्रज्वलित कर उसके चारों ओर परिक्रमा की गई।श्री पी एन खत्री जी ने सभी का स्वागत किया एवम लाल लोई क्यों मनाई जाती है इस पर विचार व्यक्त किए। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम में शामिल सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत सकरी के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर