श्री झूलेलाल चालिहा महोऊत्सव के अवसर पर 2 और 3 जनवरी को चक्करभाटा रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का होगा ठहराव
पूज्य चालीहा महोत्सव 2022-23 प्यारी साध संगत,बड़ी खुशी की बात है कि रेलवे प्रशासन द्वारा चकरभाठा में दिनांक 02 एवं 03 जनवरी को आयोजित सिंधी समाज के पवित्र चालीहा महोत्सव में शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थायी ठहराव चकरभाठा स्टेशन में 01 मिनट के लिए दिया गया है। यह ठहराव 02 एवं 03 जनवरी 2023 को 02 दिनों के लिए दिया जाएगा। रेल प्रशासन के द्वारा दिनांक 02 एवं 03 जनवरी को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 एक्सप्रेस गाडियों को चकरभाठा स्टेशन में ठहराव का समय निम्नानुसार है
1. ट्रेन नंबर :-18239 ट्रेन का नाम :- शिवनाथ एक्सप्रेस (कोरबा- इतवारी) आने का समय :-21:03 जाने का समय :-21:04
2. ट्रेन नंबर :-18240 ट्रेन का नाम :- शिवनाथ एक्सप्रेस ( इतवारी-बिलासपुर) आने का समय :-06:33 जाने का समय :-06:34
3. ट्रेन नंबर :-12855 ट्रेन का नाम :- इंटरसिटी एक्सप्रेस (बिलासपुर - इतवारी) आने का समय :-16:10 जाने का समय :-16:11
4. ट्रेन नंबर :-12856 ट्रेन का नाम :- इंटरसिटी एक्सप्रेस (इतवारी -बिलासपुर) आने का समय :-12:56 जाने का समय :-12:57
5. ट्रेन नंबर :-18237 ट्रेन का नाम :- छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (कोरबा-अमृतसर) आने का समय :-14:35 जाने का समय :-14:36
6. ट्रेन नंबर :-18238 ट्रेन का नाम :- छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (अमृतसर-बिलासपुर) आने का समय :-10:28 जाने का समय :-10:29
7. ट्रेन नंबर :-13287 ट्रेन का नाम :- साउथबिहार एक्सप्रे
श्री विजय दुसेजा जी की बात