सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता ने युवा दिवस के रूप में मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता ने युवा दिवस के रूप में मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता ने युवा दिवस के रूप में मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता ने युवा दिवस के रूप में मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती



दल्लीराजहरा:  शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय में सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। यह दिवस स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। क्योंकि यह माना जाता है कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा पुरुष के रुप में जाने जाते है। 

युवा ही समाज का कर्मधार होता है, युवा ओज से परिपूर्ण होता है। युवा ही किसी भी देश की आर्थिक प्रगति रुपी जहाज का कप्तान होता है। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि युवा का अर्थ केवल निश्चित उम्र के व्यक्ति से नहीं बल्कि युवा का मतलब व्यक्ति के ओज, धैर्य, सामर्थय, परिश्रम, ज्ञान, योग, जिज्ञासा, उमंग आदि गुणों से लगाया जाता है। 

स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि जीवन का उद्देश्य भोग, उपभोग नहीं बल्की अच्छी शिक्षा प्राप्त करना होता है, लेकिन लोग जब तक अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं तब-तक वह समय गवां चुके होते हैं। इस अवसर पर निधि, लोकेश शर्मा, रवि भारद्वाज, लिमेश सिन्हा, सचिन पठारिया, रूपेश पिपरे, शोहदत अली, दिव्यांशु, लक्की साहू आदि विद्यार्थि उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3