पशु कल्याण पखवाड़ा के तहत दल्ली राजहरा में दूसरी बार मुफ्त रेबीज टीकाकरण कैंप का आयोजन 125 पालतू नस्ल और देसी नस्ल के डॉग का टीकाकरण हुआ
पशु कल्याण पखवाड़ा के तहत दल्ली राजहरा में दूसरी बार मुफ्त रेबीज टीकाकरण कैंप का आयोजन 125 पालतू नस्ल और देसी नस्ल के डॉग का टीकाकरण हुआ
पशु कल्याण पखवाड़ा के तहत दल्ली राजहरा में दूसरी बार मुफ्त रेबीज टीकाकरण कैंप का आयोजन 125 पालतू नस्ल और देसी नस्ल के डॉग का टीकाकरण हुआ
आज दिनांक 29/01/2023 पशु कल्याण पखवाड़ा के तहत दल्ली राजहरा में दूसरी बार मुफ्त रेबीज टीकाकरण कैंप का आयोजन हुआ इस टीकाकरण मैं 125 पालतू नस्ल और देसी नस्ल के डॉग का टीकाकरण हुआ कैंप के आयोजन में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शिबू नायर विशेष अतिथि विलियम भावरा एस के शाह वेलिंगटन जोसेफ (बाबू)परितोष हंसपाल के द्वारा दल्ली राजहरा मे इस कैंप के आयोजन को बहुत रूप से सराहना दिया गया
और आगे भविष्य में ऐसे काम कराने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया गया कैंप के आयोजन में बालोद जिला के मुख्य डॉ डी के सहारे उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बालोद, डॉ बीपी पटेल वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन सर डॉक्टर बी डी साहू वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन डौंडी डॉ सोमेश कुमार जोशी वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन बालोद के द्वारा डॉग में होने वाली बीमारी की रोकथाम तथा उचित देखरेख की जानकारी दी गई डॉग लवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. के. सोनटेके के द्वारा दल्ली राजहरा के सभी देसी नस्ल एवं पालतू डॉग्स मैं होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया तथा आगे भविष्य में ऐसे ही कैंप करके डॉक्स में होने वाली खतरनाक बीमारी रेबीज से मुक्त दल्ली राजहरा करने का आश्वासन दिया गया ऐसे ही केम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए डॉग लवर्स एसोसिएशन का सहयोग मिलता रहेगा इस आयोजन में मुख्य रूप से आर.के. डॉग कैनल के डॉग मैक्स के द्वारा अतिथियों का सलामी देकर सम्मान किया गया इस कैंप में मुख्य रूप से डॉग लवर्स एसोसिएशन के मेंबर्स राहुल राज, गौरव कुमार, नरेंद्र ग्वाल ,हीरालाल पवार हरीश ,विशु, प्रकाश बक्शीबक्शी, ठाकुर राजेश्वर सिंह, शुभम, अमन पिपरे अन्य सदस्य शामिल हुए