M21 जनवरी को निशुल्क सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन श्री झूलेलाल मंदिर में किया गया है

M21 जनवरी को निशुल्क सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन श्री झूलेलाल मंदिर में किया गया है

M21 जनवरी को निशुल्क सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन श्री झूलेलाल मंदिर में किया गया है

21 जनवरी को निशुल्क सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन श्री झूलेलाल मंदिर में किया गया है


श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में परम पूजनीय भाऊ गुरमुखदास साहिब जी की 22 वी वर्षी महोत्सव के अवसर पर निशुल्क सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन किया गया है इस आयोजन में 51, बटुकों का होगा जनेऊ संस्कार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनेऊ संस्कार का आयोजन किया गया है।

श्री झूलेलाल मंदिर सिंधु अमरधाम आश्रम में कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे पूज्य बहराणा साहेब की पूजा अर्चना 11:00 निशुल्क सामूहिक जनेऊ संस्कार पंडित पूरन लाल शर्मा जी के द्वारा संपन्न कराया जाएगा दोपहर 12:30 लेडीज संगीत सिंधी लाडा शाम 5:00 बजे बाबा गुरमुखदास साहिब जी की कुटिया मैं संत लाल साई जी व अन्य सभी भक्तजन के द्वारा पूजा अर्चना व आरती की जाएगी
 का आयोजन किया गया है इस शुभ अवसर पर कई प्रांतों से संत महात्मा जन भी आएंगे बटुकों को अपना आशीर्वाद देने के लिए यह पूरा आयोजन संत लाल साई जी के सानिध्य में पूरा होगा इस आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्य जन लगे हुए हैं।




श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3