19 जनवरी से प्रारंभ होगा नगर में रात्रिकालीन क्रिकेट का अद्वितीय महासंग्राम

19 जनवरी से प्रारंभ होगा नगर में रात्रिकालीन क्रिकेट का अद्वितीय महासंग्राम

19 जनवरी से प्रारंभ होगा नगर में रात्रिकालीन क्रिकेट का अद्वितीय महासंग्राम

19 जनवरी से प्रारंभ होगा नगर में रात्रिकालीन क्रिकेट का अद्वितीय महासंग्राम 


पूर्व आईपीएस अधिकारी, समाजसेवी, स्मृतिशेष रविन्द्र भेड़िया की स्मृति में नगर में हो रहा 19 जनवरी से 24 जनवरी क्रिकेट महासंग्राम जो कि नगर के बीएसपी स्कूल क्रमांक 02 मैदान में होगा यह टूर्नामेंट 6A SIDE होगा जो कि अनिला भेड़िया फैन्स ग्रुप दल्लीराजहरा द्वारा कराया जा रहा है जिसमें प्रथम पुरस्कार 15555/-द्वितीय पुरस्कार 7777/- है 




आयोजन समिति के प्रेरणा स्त्रोत है केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया, जनभागीदारी अध्यक्ष महाविद्यालय दल्लीराजहरा रवि जायसवाल, जिलाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस सुरेंद्र भेड़िया, व नगर पालिका एल्डर मैन महेन्द्रन अप्पू है समिति के सदस्य है मुरली पटेल, दीपक सिंग, जीतू गंजीर, टीनु पाण्डेय, चंद्रप्रकाश सिन्हा, पी. एम. सुहैल, नीतेश बाम्बेश्वर, डोमेन्द्र नेताम, भोला मानिकपुरी, पुरषोत्तम यादव, डॉ. विनय देवगन, सलमान, लितेश नामदेव है

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3