डॉ. प्रतीक उमरे ने डिज्नी हॉटस्टार में प्रसारित "हनुमान दा दमदार" नामक एनिमेटेड फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित कर डिज्नी हॉटस्टार में प्रसारित "हनुमान दा दमदार" नामक एनिमेटेड फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया था।जिस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने डिज्नी चैनल को नोटिस जारी कर आईटी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के प्रावधान के तहत कार्यवाही करने तथा कार्यवाही से पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे को अवगत कराने कहा है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि दुर्ग के नायब तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ला के फेसबुक वाल द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई थी जिसपर तत्काल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मंत्री अनुराग ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित कर हनुमान दा दमदार नामक एनीमेशन फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया था।उन्होंने प्रेषित ज्ञापन में बताया कि
डिज्नी हॉटस्टार में हनुमान दा दमदार नामक एनिमेटेड फ़िल्म में सलमान खान द्वारा बेहद ही निचले स्तर की भाषा का प्रयोग हनुमानजी के रूप में किया गया है।यह बॉलीवुड की विकृत हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।बॉलीवुड द्वारा लगातार हिंदू धर्म एवं हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है।जो कि असहनीय है।
दुर्ग के नायब तहसीलदार ने फेसबुक के माध्यम से जाहिर किया था पीड़ा
दुर्ग जिले के नायब तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ला ने अपने फेसबुक वॉल पे इस बाबत पोस्ट किया था,उन्होंने लिखा था -
""जब आप अपने बच्चे को कुछ बच्चों की फिल्में और शो दिखाने के लिए डिज्नी + हॉटस्टार इंडिया किड्स सेक्शन में जाते हैं, तो आप #हनुमान दा दमदार पाते हैं और अपने बच्चे को इसे देखने देते हैं, यह सोचकर कि आपका बच्चा एनिमेटेड रूप में आपकी पौराणिक कथाओं के बारे में कुछ सीखेगा।लेकिन आपको जो सुनने को मिलता है वह बहुत ही घटिया (सस्ती) भाषा है, जिसे कोई नहीं चाहेगा कि उनके बच्चे सुनें।यह इतना बुरा था कि मैं शर्त लगा सकता हूं कि कोई भी हिंदू इसे 15 मिनट से ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकता। हमारे महाकाव्यों के साहित्य और संस्कृतियों के मूल्यों को बिगाड़ने के लिए इन घटिया हथकंडों का इस्तेमाल करते हुए देखना कितना चिढ़ाने वाला है।इस तरह की गिरावट को देखना बहुत ही निराशाजनक था,जहां हनुमान जी का वॉयस ओवर सलमान खान ने दिया है, केसरी का वॉयस ओवर सौरभ शुक्ला ने दिया है, वगैरह-वगैरह।क्या #सेंसरबोर्ड की तरह का कोई बोर्ड नहीं है जो यह देख सके कि एनिमेटेड फिल्म जो उनके बाल दर्शकों के लिए उपयुक्त है,उनके लिए उपयुक्त है या नहीं.. या,क्या यह वास्तव में हिंदू शास्त्रों और पौराणिक कथाओं को नीचा दिखाने का प्रचार है"