प्रशांत साहू बने दुर्ग संभाग के संयोजक वही मनोज राय सह संयोजक मोहन राव संभाग प्रभारी नियुक्त किए गए

प्रशांत साहू बने दुर्ग संभाग के संयोजक वही मनोज राय सह संयोजक मोहन राव संभाग प्रभारी नियुक्त किए गए

प्रशांत साहू बने दुर्ग संभाग के संयोजक वही मनोज राय सह संयोजक मोहन राव संभाग प्रभारी नियुक्त किए गए

प्रशांत साहू बने दुर्ग संभाग के संयोजक वही मनोज राय सह संयोजक मोहन राव संभाग प्रभारी नियुक्त किए गए


रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ के वार्षिक बैठक में संस्था के सदस्यों ने संस्था का विस्तार करते हुए बोरसी के प्रशांत साहू को दुर्ग संभाग के संयोजक मोहन राय को सह संयोजक , मोहन राव को प्रभारी नियुक्त किए संस्था ने बैठक में वार्षिक आयोजन के विषय में चर्चा भी किए सुरज साहू ने बताया 12 फरवरी को संस्था अपने 10 वार्षिक आयोजन करने जा रही है जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के सभी सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया जान है जो समाज सेवा के क्षेत्र में सेवा कार्य कर रही है साथ ही पत्रकारों का भी विशेष सम्मान किया जाना है वही रक्तमित्रो का सम्मान किया जाएगा सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना काल के बाद ये संस्था का बड़ा सम्मान समारोह का आयोजन होना है रक्त दान में शतकवीरों का सम्मान भी होना है जिन्होंने रक्तदान अब तक 100 से जायदा रक्तदान कर चुके है जिसमे राज अड़तिया, वासु देव राव,फनेंद्र वैद, मोहित अग्रवाल , का सम्मान होना है।
  
संस्था के सदस्य उपस्थित उपस्थित रहे प्रेम किशन साहू, सुरज साहू, डॉ विकास अग्रवाल डायरेक्टर मेडलाइफ हॉस्पिटल रूपल गुप्ता, यशवंत साहू भिलाई टाइम्स, रवि राजपूत, गोपेश साहू , रवि राव,हरजिंदर सिंह,सुमित बैठा, भास्कर दुबे, संदीप साहू,अखिलेश जोशी,रवि सोनी, डिकेंद्र कामड़े,अजीत साहू,नितिन देवांगन, विजय सिंह, दीपक साहू,रोशन यादव, अभिजीत पारख, खिलेंद्र साहू, जी माधव राव श्री साई नाथ जन सेवा समिति, जे डी खान ,प्रजा सेवा समिति, समीर साहू उपहार फाउंडेशन, प्रशंसा शुक्ला, पलक राठौड़, रश्मि शुक्ला, शुभी गुप्ता,अतुल सिंह, सूर्यकांत देवांगन, नरेंद्र वर्मा,  संस्था के नए पदाधिकारियों को बधाई दिए संरक्षक गन संदीप साहू राज्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अमित साहू भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, जितेंद्र हशवानी , विकास जायसवाल आशीर्वाद ब्लड बैंक,  तुलसी साहू अधिवक्ता, वाई राजेंद्र राव मायरू संगवारी , , पूर्व सीएसपी विरेंद्र सतपथी, सूफी जे रूमी, खिलावन साहू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज, डॉ विकास अग्रवाल डायरेक्टर मेडलाइफ हॉस्पिटल ,अशोक गुप्ता शपथ फाउंडेशन , रितेश जैन , कुलवंत सिंह भाटिया, अमिताभ भट्टाचार्य।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3