उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना में कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा छात्रों को फसलों में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में अवगत कराया
बालोद। दिनांक 14 जनवरी 2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना में पोषक मिलेटस के संबंध में श्री दुष्यंत रंगारे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा पोषक तत्वों से संबंधित रागी कोदो मक्का ज्वार बाजरा आदि फसलों में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में छात्र, छात्रों को अवगत कराया गया....
तथा उनके उपयोग व हमारे लिए कितना फायदेमंद है। जानकारी दिया गया। उक्त जानकारी को अपने घर परिवार व समाज में जागरूकता पैदा करना व उपरोक्त फसलों को खेतों में लगाने हेतु सुझाव दिया गया। अंत में श्री एल.के. तारेन्द सर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया, यह जानकारी मीडिया प्रभारी रूपसिंह रावटे ने दी।