दादा साधु वासवानी जी का 57 वी पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

दादा साधु वासवानी जी का 57 वी पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

दादा साधु वासवानी जी का 57 वी पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

दादा साधु वासवानी जी का 57 वी पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

दादा साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा रामा वैली में साधु वासवानी जी की 57 वी   पुण्यतिथि के अवसर पर सत्संग व कीर्तन का आयोजन किया गया
सत्संग में सपना कलवानी ने दादा साधु वासवानी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला किस तरह बचपन से ही आध्यात्मिक से जुड़े हुए थे वह पशु पक्षियों से प्यार करते थे दादा का एक प्रसंग सुनाया एक बार दादा स्कूल जा रहे थे तो एक जगह देखा कि एक आदमी मुर्गा बेच रहा है उसे काटकर लोगों को देता है दादा को बहुत तकलीफ हुई वह दूसरे दिन गया वह उसे पैसे दिए वह मुर्गे को खरीद लिया वह जाकर दूर जाकर छोड़ दिया वह बहुत खुश हुआ फिर स्कूल जा रहा है फिर देखा वह कसाई मुर्गा बेच रहा है दादा को फिर तकलीफ हुई दादा ने निश्चय किया कि वह पशु पक्षियों को बचाने के लिए प्रयास करेंगे व जागरूकता लाएंगे जिस तरह हम इंसानों से प्यार करते हैं उस तरह जानवरों से भी प्यार किया जाए वह धीरे-धीरे दादा जैसे-जैसे बढ़ते गए उम्र के हिसाब से बड़े हुए वह जनजागृति लाने के लिए जगह-जगह सत्संग कीर्तन के माध्यम से सलोगन के माध्यम से लोगों को जागृत करते थे कि जिस तरह हम इंसान एक दूसरे से प्यार करते हैं उसी तरह जानवर से प्यार करना चाहिए उनमें भी जीव है आत्मा है उन्हें तकलीफ होती है और हम इंसान हैं भगवान ने हमें मानव जीवन दिया है तो हमे शाकाहार अपनाना चाहिए शाकाहार अपनाने से क्या-क्या फायदे होते हैं वह बताते थे वह मांस खाने से क्या-क्या नुकसान होते हैं वह समझाते थे दादा के बताए मार्ग पर चलकर हर साल 25 नवंबर को विश्व शाकाहारी दिवस मनाया जाता है जहां भी कार्यक्रम होते हैं दादा के इस संदेश को लोगों को बताया जाता है दादा ने अपना पूरा जीवन मानव कल्याण पशु पक्षियों के प्यार में ही लगा दिया सिंध में जन्मे दादा जब बंटवारा हुआ भरत आ गए यहां पर भी आने के बाद अपने मिशन को आगे बढ़ाया आज साधु वासवानी मिशन सेंटर पुणे में है डेढ़ सौ ज्यादा विदेशों में इसकी शाखाएं हैं भारत के सभी शहरों में इनके सेंटर हैं कई बड़े-बड़े शहरों में हॉस्पिटल है कॉलेज है स्कूल है मानव सेवा के कार्य आज भी निरंतर जारी है इस अवसर पर चित्रा पंजवानी के द्वारा
कई भक्ति भरे भजन गाए गए जिसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे सत्संग कीर्तन के आखिर में
मन प्रबोध पाठ किया गया नूरी ग्रंथ को भोग लगाया गया
आरती की गई अरदास की गई पल्लो पाया गया
प्रसाद वितरण किया गया
राजेश कलवानी ने बताया कि बिलासपुर में भी सेवा कार्य हमेशा साधु वासवानी मिशन के द्वारा नियंत्रण किए जाते हैं फ्री मेडिकल शिविर लगाना सत्संग कीर्तन हर सप्ताह का आयोजन करना गरीबों को जरूरतमंदों को राशन देना उनकी सहायता करना मेडिकल कॉलेज सिम्स हॉस्पिटल में जाकर बीमार लोगों को फल व खाद्य सामग्री वितरण करना दादा के संदेश को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का कार्य आज साधु वासवानी मिशन बिलासपुर सेंटर के द्वारा किया जा रहा है आज उनकी पुण्यतिथि पर भी सिम्स मेडिकल कॉलेज में जाकर जरूरतमंद लोगों को फल व खाद्य सामग्री वितरण की गई बच्चों को बिस्किट नेपकिन वन्य सामग्री वितरण की गई आज के इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में इनका सहयोग रहा साधु वासवानी मिशन छत्तीसगढ़ राज्य के संरक्षक डॉ रमेश कलवानी,सपना कलवानी, नानक पंजवानी चित्रा पंजवानी अध्यक्ष राजेश कलवानी , अंजली रोचवानी,संगीता,प्राची भक्तानी,सिम्मी भक्तानी,निशा चांदवानी,सरिता पंजवानी,डॉ ऐकता कलवानी,कंचन कलवानी,कबीर कलवानी,अनुराग कलवानी,कविता चावला ,।ज्योति भक्तानी,कीर्ति शर्मा ,प्रिय,निशा ,व सारि संगत का विशेष सहयोग रहा।




श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3